चित्रकोट जलप्रपात (बस्तर)। छत्तिसगढ़ के प्रमुख जलप्रपात। Chitrakot waterfall Bastar-Dist) / Chitracut Waterfall

0

 







छत्तीसगढ़ के सबसे सुंदरता से भरपूर है ये चित्रकोट जलप्रपात ।
चित्रकोट जलप्रपात -
छत्तीसगढ़ मे प्राकृतिक रूप से मानसून आने से  अपनी एक अलग ही सुन्दरता की चादर ओढ लेता है। और आकर्षण का केंद्र बन जाता है। 

छतीसगढ़ में आपको कई सारे खूबसूरत प्राकृतिक स्थल देखने को मिलेंगे जो आपके मन को आसनी से मोहित कर सकते हैं। । 

अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और आपको खूबसूरत जंगलनदियाँकल कल करते झरने पसंद है तो आपको छत्तीसगढ़ जरुर आना चाहिए।





छत्तीसगढ़ के खूबसूरत जलप्रपात मे से एक चित्रकोट जलप्रपात

छत्तीसगढ़ में कई सारे खूबसूरत जलप्रपात हैं उनमें से एक है । चित्रकोट जलप्रपात इसे भारत का नियाग्रा फॉल्‍स के रूप में जाना जाता है। यह भारत का सबसे चौड़ा जलप्रपात है।

इन्द्रावती नदी  में छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर शहर से 38 किलोमीटर की दुरी      परचित्रकोट जलप्रपात स्थित है जिसकी चौड़ाई 985 फीट और 95 फीट हैऊँचाई से गिरते हुए    खूबसूरत दृश्य का निर्माण करती है जिसे देखने के लिए पर्यटक दूर दूर से इसकी ओर खींचे चले आते हैं।



यह जलप्रपात मौसम के अनुसार अपने चौड़ाई और ख़ूबसूरती को प्रकट करती है लेकिन इस झरने का रौद्र रूप मानसून में देखने को मिलता है जब इंद्रावती नदी लबालब भरी होती है।

चित्रकोट जलप्रपात घुमने जाने का सबसे अच्छा समय कौन सा रहता है ?

Chitrakot waterfalls जाने को तो आप किसी भी मौसम में जा सकते हैं । लेकिन मानसून के समय सबसे ज्यादा पर्यटक जलप्रपात के रौद्र रूप को देखने जाते हैं। 

अगर आपको मानसून में यात्रा करना थोडा कठिन लगता है। तो आप नवंबर से फरवरी महीने में जा सकते है इस समय झरने का पानी दूध की तरह सफ़ेदमौसम सुहावना होता है। 

इस मौसम में भी आप चित्रकोट जलप्रपात के खूबसूरत दृश्य का लुफ्त उठा सकते हैं।

चित्रकोट जलप्रपात Image -





छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख जलप्रपात के बारे मे देखे :-


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*