छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोकनृत्य ( chhattisgarh ke lok nritya) -
हमारे छतीसगढ़ मे बहुत सारे लोकनृत्य प्रचलित व प्रसिद्ध है आपको हर जिले मे अलग - अलग नृत्य देखने को मिलेगा तो चलिये आपको येशे ही लोकनृत्य के बारे मे बताते है । जो हमारे छत्तीसगढ़ मे बहुल क्षेत्रों मे प्रसिद्ध है । और हमारे छत्तीसगढ़ के राजकीय नृत्य कर्मा नृत्य है ।
· सुआ नृत्य
· राऊत नाच
· पंथी नृत्य
· थापटी एवं नृत्य
· सरहुल नृत्य
· करमा नृत्य
· एबालतोर नृत्य
· गौर नृत्य
· गोंडि नृत्य
· सैला या डांडा नृत्य
इन प्रमुख लोकनृत्य के बारे मे जानते है -( chhattisgarh ke lok nritya)
हमारे छत्तीसगढ़ के राजकीय नृत्य कर्मा नृत्य है -
करमा गीत एवं हमारे छत्तीसगढ़ की एक अलग ही लोगो के हृदय मे बसने वाली आत्मा है । करमा नृत्य मनोरंजन के गीत है नृत्य है । करमा गीत छत्तीसगढ़ मे बारिश से शुरुवात होने पर गाने और फसल के कट जाने तक गाये जाते है , इस गीत को करमा कहते हैं ।
करमा नृत्य उड़ीसा में तथा बिहार में भी प्रचलित है । करमा गीत को लोगो के द्वारा बड़ी ही सुंदर रूप से गाया जाता है । एक दूसरे का नाम नहीं लेकर बड़े प्यार से अन्य नाम का ही बड़ी सुंदरता से नाम लिया जाता हैं ।
जैसे प्यार भरा संबोधन हैं -गोदेला जोड़ा इस गीत मे बड़े सुंदर व मधुर रूप से सम्बोधन किया गया हैं ।
चलो नाचे जाबा रे गोदेला जोड़ा
करमा तिहार आये हैं,नाचे जाबो रे ।
पहली मैं सुमेरौं मुला दाई ल रे
पाछू शंभ शेख ल रे गोदेला जोड़ा...।
गाँव के देवी देवता के पईया लगारे
गोंड लागों गुरुदेव के रे गोदेला जोड़ा...।
कही गोदेला जोड़ा से सम्बोधन करते है , तो कहीं ज्वारा या भोजली से नाम पुकारा जाता है । कहीं-कहीं हैं गोंदला फूल ।
करमा गीत गाते वक्त बड़े प्रेम से सभी लोग मादंर वा साथ मे और मधुर लोकयन्त्र बजाया जाता है । जिससे मादंर के ताल को सुनकर गाँव के सभी लोग दौड़कर चले आते है और साथ मे गाते- गाते सभी नाचने लगते हैं ।
करमा गीत और नृत्य जिस जगह पर होती है उसे अंखरा कहते है ।
एक सुंदर करमा गीत है जिसमें कहा है कि युवतियाँ श्रिंगार कर रही है अंखरा में जाने के लिए पर मादंर का आवाज सुनकर अपने आप को नाचने से रोक नहीं पा रही हैं -
संबन्धित पोस्ट देखे -
- छत्तीसगढ़ के प्रमुख तीज - तौहार
- छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोक गीत
- छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोक नृत्य
- छत्तीसगढ़ के लोक चित्राकला
- छत्तीसगढ़ के प्रमुख खान - पान
- छत्तीसगढ़ के प्रमुख आभूषण
- छत्तीसगढ़ के प्रमुख फसल
- छत्तीसगढ़ प्रमुख लोक नाट्य
- छत्तीसगढ़ के प्रमुख हस्तशिल्प
- छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोक गाथा
